जन चेतना Public consciousness

आये दिन सरकार बड़े बड़े निर्णय लेती रहती है। इन निर्णयों के प्रति जागरूकता या जन चेतना अति आवश्यक है।हमे यह पता होना चाहिए ,कि क्या हमारे लिए क्या उचित है और क्या अनुचित ।जब भी सरकार कोई बड़ा निर्णय लेती है ,तो उसके विरुद्ध बहुत से जन आंदोलन होते हैं ।मेरी दृष्टि में तो पहले एक समूह में बैठकर आराम से बातचीत करके राय _मशविरा करके ,पहले इस बात का निर्णय ले कि यह सरकार द्वारा लिया गया निर्णय आपके हित में है, या उसमे अहित है ।यदि यह अहितकारी हो तो ,उसके विरुद्ध संघर्ष करे। क्योकि यह तो हमारा अधिकार है ।किंतु किसी के बहकावे में आकर कभी निर्णय नही लेना चाहिये। वर्तमान समय आधुनिकता का है, वर्तमान समय मे हम कई संसाधनों के जरिये अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकते है ।अतः हमें सोच विचार कर ही कदम बढ़ाना चाहिए।


The government keeps making big decisions in the coming days.  Awareness or public consciousness is very important for these decisions. We should know what is appropriate for us and what is unfair. Whenever the government takes a big decision, there are many mass movements against it.  I first sit in a group and negotiate comfortably, and first decide that the decision taken by the government is in your interest, or is detrimental to it. If it is harmful, then fight against it.  Because this is our right. But one should never be influenced by someone's decision.  The present time is of modernity, in the present time we can make our voice available to the government through many resources. Therefore, we should move forward thinking thoughtfully.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation