समाज society

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।उसके सभी क्रियाकलाप एवं गतिविधियां सामाजिक रूप में ही होती है।यू तो ये नही कहा जा सकता कि अनोको समाज है ,किंतु प्रत्येक स्थान की अपनी संस्कृति तथा सभ्यता होती है ।जो एक समूह या समाज को दूसरे से अलग करती है ।हमे सामाजिक प्राणी होने के नाते सभी का सम्मान करना चाहिए।क्योंकि प्रत्येक समूह या समाज या स्थान की अपनी विशेषतायें है ,जो किसी के लिए भी आकर्षण की वजह बन सकती है अतः कह सकते हैं कि समाज ही हमारी पूंजी है।

Man is a social animal. All its activities and activities take place in social form. It cannot be said that there is a unique society, but each place has its own culture and civilization.  We should respect everyone as social animals. Because each group or society or place has its own characteristics, which can become a reason for attraction for anyone, so we can say that society is our capital.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation