नवीनता Innovation
एक निश्चित समय के पश्चात नवीनता की ओर आकर्षित होंना मानवजाति का स्वभाव है।मनुष्य सदैव नूतनता का अभिलासी होता है ,जिससे वह नित नए नए प्रयोग करता रहता है।नवीनता कुछ समय का संतोष तो देती है ।किंतु इससे यह ये स्पष्ट नही होता ,कि पुरातन वस्तुओ का अस्तित्व समाप्त हो गया। क्योंकि जो आज नवीन है ,वह कल पुरातन होगा। तथा जो कल पुरातन था ,वह आज नवीन होगा ।अतः सभी वस्तुए अपना अलग महत्व रखती है ।तथा सभी का अपना अस्तित्व हैं।
Being attracted to newness after a certain time is the nature of mankind. Man is always interested in novelty, so that he keeps experimenting constantly. Newness gives some satisfaction. That antiquities ceased to exist. Because what is new today, tomorrow will be archaic. And what was ancient yesterday, it will be new today. So everything has its own importance. And all have their own existence.
Comments
Post a Comment