सिनेमा cinema
सिनेमा समाज का दर्पण होता है ,अतःइसमें कोई भी दोराय नही है ।क्योंकि जो भी इसमें कलाकारी होती है ,वह प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समाज से ही प्रेरित होती है ।सिनेमा कभी कभी अच्छी सीख देता है ,तो कभी बुरी सीख भी देता है ।अब हर अवस्था मे ये हम पर निर्भर करता है ,कि हम इसे किस प्रकार से लेते हैं।अतः हमारा सदैव यही प्रयत्न हो कि इसे हम स्वयं में बुराइयो का घर बनने का कारण न बनाये।
Cinema is a mirror of society, so there is no doubt in it. Because whatever is artistic in it, it is directly indirectly inspired by the society. Cinema sometimes teaches good, sometimes teaches bad. Now it is up to us at every stage, how we take it. Therefore, we should always make an effort not to cause it to become the home of the evils.
Comments
Post a Comment