कला Art

कला प्रत्येक स्थान पर विद्यमान है ।जैसे जीवन जीने की कला ,संगीत की कला ,चित्रकारी की कला ,नृत्य की कला आदि कलाओ का ही स्वरूप है।यदि हमारा संबंध किसी न किसी रूप में कला से हो जाता है ,तो यह हमारे जीवन में एक नया रंग भर देती है।अक्सर हमे यह महसूस होता हैं, कि कला ही जीवन हैं।मनुष्य आदिकाल से ही किसी न किसी रूप में कला से जुड़ा हुआ है।प्रागैतिहासिक काल मे मनुष्य गुफा की दीवारों पर चित्रकारी करके कला का प्रदर्शन करता था, जोकि आज भी प्रेरणा का स्रोत है।आदिकाल से आज तक कला का विकास ही हो रहा है। अतः जीवन से मायूसी को हटाने के लिए कला से जुड़ाव अतिआवश्यक है।


Art is present in every place. Like the art of living, the art of music, the art of painting, the art of dance, etc. is the form of arts. If we are related to art in some form or the other, it is in our life  A new color fills. We often feel that art is life. Man has been associated with art in some form since time immemorial. In prehistoric times man used to paint art by painting on the walls of the cave.  , Which is a source of inspiration even today. Art is being developed from time to time.  Therefore, to remove desolation from life, it is necessary to engage with art.


Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation