श्रेष्ठता Superiority
हमारी श्रेष्ठता हमारे आदर्श गुणों को दूसरों के समक्ष पूरी इमानदारी के साथ प्रस्तुत करने में है। यदि हमारा व्यक्तित्व श्रेष्ठ है, तो वह दूसरों को हमारी ओर आकर्षित करता है ।श्रेष्ठ व्यक्तित्व के उदाहरण स्वरूप हम प्रभु श्री राम को ले सकते हैं। उनका जीवन हमारे लिये बहुत प्रेरणा दायीं है। उनके जीवन से हमे बहुत अच्छी सीख मिलती है। उन्होंने अपने जीवन मे बहुत से आदर्श स्थापित किये हैं ।तथा उन्होंने जीवन की हर कसौटी को बहुत धैर्य पूर्वक पूरा किया तथा अपना सर्वस्व प्रजा की भलाई के लिए न्यौछावर कर दिया।प्रभु श्री राम के इस श्रेष्ठ व्यक्तित्व का गुणगान प्रत्येक व्यक्ति आज भी करता है ,सभी के लिए आदर्श स्थापित करना ही श्रेष्ठता है।
Our superiority lies in presenting our ideal qualities with full honesty to others. If our personality is superior, then it attracts others towards us. As an example of the best person we can take Lord Shri Ram. His life has given us a lot of inspiration. We get a very good learning from his life. He has set many ideals in his life and he has met every test of life very patiently and has sacrificed himself for the good of all the subjects. Every person still praises this superior personality of Lord Shri Ram. , Setting the ideal for all is the best.
Comments
Post a Comment