रूपांतरण The conversion

रूपांतरण मानव जाति का स्वभाव होता है ,वह नित नए नए रूपांतरण करता ही रहता है।अपनी सुविधा के अनुसार रूपांतरण करना उपयुक्त है, किंतु रूपांतरण से वस्तु या व्यक्ति की असलियत छिन जाती है।भले ही रूपांतरण हमारी सुविधा को बढ़ाता है।किंतु असलियत की अपनी छाप होती है ।प्रायः ऐसा देखने को मिलता है ,कि रूपांतरण हमारी सुविधा को बढ़ाता है किंतु कभी कभी यह असुविधा का कारण भी बनता है। अतः रूपांतरण वही तक उपयुक्त है जहाँ तक यह हमारी परेशानी का कारण न बने।

Conversion is the nature of mankind, it keeps on doing new innovations every time. It is appropriate to do the conversion according to our convenience, but the conversion snatches away the reality of the object or person. The conversion itself enhances our convenience.  It has its own mark. It is often seen that conversion enhances our convenience but sometimes it causes inconvenience.  Therefore, conversion is suitable as long as it does not cause our trouble.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings