स्वायत्तता Autonomy


  स्वायत्तता यदि अपने ऊपर हो तो बहुत ही सुखद अनुभव कराती है। यदि हमारा नियंत्रण अपने व्यवहार तथा अपने विचारों पर ,अपने मन- मस्तिष्क पर, अपने शरीर पर है तो हम कभी भी किसी संकट में फंसने के बजाय उससे निश्चित रूप से उभर सकते हैं ।यदि हम स्वायत्तता अपने ऊपर रखने के बजाय दूसरों पर करने की कोशिश करते हैं ,तो यह बहुत घातक सिद्ध हो सकती है क्योकि तब हम दूसरों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करते हैं ।जिससे कभी कभार हम अन्य लोगो के प्रिय तथा कभी अप्रिय भी हो जाते हैं। स्वयं के ऊपर स्वायत्तता हमें आत्मचिंतन कराकर आत्मबोध कराती है।जिससे हम स्वयं को भली भांति जानकर नेक पथ पर आगे बढ़ते हैं।

If autonomy is on oneself, it makes for a very pleasant experience.  If our control on our behavior and our thoughts, on our mind and brain, on our body, then we can definitely emerge from it instead of getting caught in any crisis.  If we try to control others, it can prove to be very fatal because then we try to establish our control over others.because Sometimes we become dear to other people and sometimes unpleasant.  Autonomy over oneself makes us self-aware by making us self-conscious, so that we know ourselves well and move on the noble path.



Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

कर्म Karma

निर्बलता Weakness

निरंतरता Continuation

सक्षमता Competence

जन सभाये Public Meetings