अस्मिता Asmita
हमारी अस्मिता तब भंग हो जाती हैं ,जब हमे ना चाहते हुए भी कोई कार्य करना पड़ता हैं ।और यह बहुत ही पीड़ादायक भी होता हैं।किंतु समय कभी कभी ऐसा भी आता हैं, कि हमे अपनी मर्जी के बगैर ही कार्य करना पड़ता है।अपनी अस्मिता बनाये रखने के लिए हमे सदैव शालीनता से अपना कार्य करना चाहिए।हमारी अस्मिता में तब और इजाफा हो जाता है ,जब कोई कार्यं हम सच्चे मन से तथा निस्वार्थ भाव से करते हैं तथा सबसे अच्छा व्यवहार करते है।जब हम दूसरों के साथ अच्छा व्यबहार करते है तो लोग उस पर ध्यान देते हैं तथा उस व्यक्ति को सम्मान भी देते हैं ।
Our identities get dissolved when we have to do something we don't want to do. And it is also very painful. But sometimes there are times that we have to work without our will. To maintain our identity, we should always do our work with decency. Our pride increases when we do something with a sincere mind and selfless spirit and behave best. When we treat others If you behave well, people pay attention to it and also give respect to that person.
Comments
Post a Comment