कर्म Karma


हमारे कर्म ही हमारे दिशा का निर्धारण करते हैं।हम किस पथ पर अग्रगामी होंगे ये हमारे कर्म ही निर्धारित करते हैं।जीवन मे अनेको उतार चढ़ाव आते है। कभी सुख के दिन होते हैं ,तो कभी दुख के ।उन्ही पलो में जो अपने कर्मो को नियोजित ,संयमित और भली भांति संचालित करता है ,वही अपने भविष्य को अच्छा बनाने में सफल होता हैं। व्यक्ति भले अपने कर्मो का लेख जोखा रखे या न रखें। किन्तु इस्वर सदैव उसके कर्मो का लेखा जोखा रखते हैं।और उसी अनुसार उसको फल भी देते हैं।प्रायः लोग भाग्य को, इस्वर को ,परिस्थितियों को कोसते हुए दिखाई देते हैं ।वो भूल जाते हैं ,कि जो कुछ भी हमारे साथ घटित होता हैं ,वो हमारे कर्म ही होते हैं ।अतः प्रत्येक परिस्थिति में हमे अपने कर्मो को सही दिशा देनी चाहिए ।जिससे जीवन मे आने वालों उतार चढ़ाव से हम विचलित न हो ।


Our actions determine our direction. Our action determines on which path we will lead. There are many ups and downs in life.  Sometimes there are days of happiness, sometimes there are sorrows. In those days, one who employs his actions, is restrained and performs well, he succeeds in making his future good.  A person may or may not keep a record of his deeds.  But God always keeps an account of his actions, and gives him the fruits accordingly. People often see fate, God, cursing the circumstances. They forget that whatever happens to us  , They are our actions. So in every situation we should give right direction to our actions so that we do not get distracted by the ups and downs in life.

Comments

  1. Bat to shi h. Pr agr hm sirf karmo ko dhyan me rakhe to sayd hm god ko bhulne lgenge

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation