कुरूपता Ugliness
कुरूप वह व्यक्ति नही होता हैं ,जिसका तन कुरूप होता हैं। बल्कि वह होता हैं जिसका मन, हृदय कुरूप होता हैं ।अक्सर लोगो का विशेष आकर्षण सुंदर काया की तरफ ज्यादा होता हैं ।वे सुंदरता की तरफ इतने आकर्षित रहते है ,कि जल्दबाज़ी में उसे प्राप्त करना चाहते है ।यह देखे या जाने बिना की वह असल मे आंतरिक रूप से खुबसूरत है भी की नही।उदाहरण स्वरूप शादी, व्याह में अक्सर ऐसा होता है। यदि स्त्री बाह्य रूप से सुन्दर है ,तो उसे वरीयता दी जाती है ।बल्कि यह देखे बिना की वह कितनी पारिवारिक है ,सामाजिक है ,बुद्धिमान तथा जिम्मेदार है।यदि व्यक्ति बाह्य आकर्षण को त्याग कर उत्कृष्ट गुणों को वरीयता दे ,तो उसका रिश्ता जीवन के अंतिम पड़ाव तक चलता है । किंतु इसके कुछ अपवाद भी है ।कुछ स्त्रियां तन और मन दोनों से सुंदर होती है ।जिस व्यक्ति को यह मिश्रण मिल जाता है ,तो वह संसार का सबसे सुखी व्यक्ति होता है। किंतु ऐसा नही है ,कि फिर बाह्य रूप से कुरूप स्त्रियों का कोई अस्तित्व ही नही है ।यदि वह स्त्री उच्च गुणों को धारण करती है ,तो वह सबसे ज्यादा समर्पित, जिम्मेदार तथा सहनसील होती है ।और वैसे भी शारीरिक सुंदरता तो कुछ समय की ही मेहमान होती है ,किंतु आंतरिक सुंदरता जीवन भर साथ देती है और मृत्यु के बाद भी उसके गुणों कीं लोगो द्वारा प्रशंसा की जाती है।
Ugly is not a person whose body is ugly. Rather it is one whose mind, heart is ugly. Often the special attraction of people is more towards the beautiful body. They are so attracted towards beauty, that they want to get it in a hurry. In fact, it is not intrinsically beautiful either. For example, marriage .It oftenly happens in marriage. If the woman is externally beautiful, she is given preference. Rather it is seen without looking at how family-friendly, social, intelligent and responsible. If a person abandons external attraction and gives preference to excellent qualities, her relationship life Lasts till the last stop. But there are some exceptions to this. Some women are beautiful both from body and mind. The person who gets this mixture is the happiest person in the world. But it is not that, then outwardly ugly women have no existence. If the woman possesses high qualities, then she is most devoted, responsible and tolerant. And anyway physical beauty is some time's guest.but inner beauty lasts till the life and after death their qualities even remembered by the people.
Comments
Post a Comment