निस्वार्थता Selflessness

निस्वार्थ भाव से की गई सेवा अमूल्य होती है lअक्सर हम दूसरों से कुछ पाने की उम्मीद में कुछ करते हैं, किंतु सेवा भाव यदि निस्वार्थ है तो उसका परिणाम हमें उचित समय पर तथा बहुत उपयुक्त ही मिलता हैl ईश्वर हमें वही देता है, जो हमारे लिए अच्छा होता हैl निस्वार्थता हमें अच्छाई के रास्ते पर ले जाती है, वहीं जब हम स्वार्थ बस कोई कार्य करते हैं, तो वह हमारा उचित मार्ग से विचलन कर अनुचित राह पर ले जाती हैl निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर हमारा मन सदैव संतुष्ट रहता हैl कभी कभार कुछ विशेष परिस्थितियों में यह असंतुष्ट भी होता हैl किंतु यदि हम आराम से बैठकर सोचे तो तथा अंत में यह हमें संतुष्टता ही देता हैl और एक संतुष्ट व्यक्ति से बढ़कर दुनिया में कोई खुशहाल हो ही नहीं सकता lमनुष्य जीवन भर अनेकों अभिलासाओ के साथ जीता है ,तथा इसके लिए परिश्रम भी करता है इसी बीच वह कब स्वार्थी हो जाता है उसे स्वयं पता नहीं चलता l किंतु यदि हम निस्वार्थ भाव से कोई कार्य करते हैं ,तो हम संतुष्ट एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैंl


Selfless service is invaluable. Often we do something in hopes of getting something from others, but if the service is selfless, we get the result at the right time and very appropriately. God gives us what is for us  It is good. Unselfishness leads us to the path of goodness, while when we do selfishness simply by doing something, it deviates from our proper path and leads us to an unfair path. Our mind is always satisfied when acting selflessly.  Sometimes in some special circumstances it is also dissatisfied. But if we sit and sleep comfortably and in the end it gives us satisfaction. And no one can be happier in the world than a satisfied person. Man lives with many desires all his life.  , And also works hard for it. In the meantime, when he becomes selfish, he himself does not know. But if we do something selflessly, we lead a satisfied and happy life.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation