निष्ठुरता Ruthlessness

 प्रायः व्यक्ति निष्ठुर तब हो जाता है ,जब उसका मन सामाजिक क्रियाकलापों या व्यक्तियों या अपने आसपास के वातावरण या कार्यों से खिन्न हो जाता है lअक्सर लोग निष्ठुर व्यक्ति की निंदा करते हुए पाए जाते हैं ,किंतु यदि धैर्य पूर्वक सोचा जाए तो शायद यह निष्ठुरता किसी अवसाद ,असफलता, निराशा या किसी अन्य नकारात्मक मानसिक अवचेतना के कारण भी हो सकती है lअतः हमें निष्ठुर व्यक्ति के साथ कोई ग्लानि रखने की अपेक्षा यदि उसके साथ सहानुभूति रखी जाए तो शायद वह इस भावना पर विजय प्राप्त कर इससे धीरे-धीरे उबर सकता हैl निष्ठुर व्यक्ति के अंतर्मन में एक द्वंद्व चलता रहता है lवह यह समझ भी नहीं पाता कि क्या उसके लिए उचित है, तथा क्या अनुचित lक़भी-कभी यही निष्ठुरता उसके सबके साथ बैर का कारण भी बन जाता है lअतः हमें निष्ठुर व्यक्ति के साथ सहानुभूति ,सौहार्द ,आपसी मेलजोल आदि बनाना चाहिए जिससे वह इस अवस्था से बाहर आ सकेl क्योंकि ऐसे व्यक्ति अक्सर समाज के लिए बहुत ही हितकर सिद्ध होते हैंl


Often, a person becomes ruthless when his mind is disturbed by social activities or individuals or the environment or actions around him. Often people are found condemning a ruthless person, but if thought of patiently, this ruthlessness may be in some way  Depression can also be caused by failure, hopelessness, or any other negative mental subconsciousness. So if we sympathize with a ruthless person instead of having any guilt, perhaps he can overcome this feeling and overcome it gradually.  There is a duality going on in the heart of a ruthless person. He does not even understand what is right for him, and what is unfair. Sometimes this ruthlessness also causes his hatred with everyone. So we have sympathy, cordiality with the ruthless person.  , Mutual interaction etc. should be made so that they can come out of this stage, because such people often prove to be very beneficial for the society.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation