विनम्रता Modesty
विनम्रता एक आभूषण के समान है ,जिसे उच्च व्यक्तित्व के द्वारा ही धारण किया जा सकता है । अश्लील,अभद्र,अहंकारी व्यक्ति से इसकी अपेक्षा करना न सिर्फ गलत बल्कि कष्टदायक भी है।जीवन बहुत सी चुनोतियो से भरा पड़ा है ।यदि हमें इसे सफलतापूर्वक पार करना है ,तो विनम्रतापूर्वक हर चुनोती को स्वीकार करना पड़ेगा ।यदि हम जीवन मे जूझकर, निराश होकर ,हारकर बैठ जायेगे तो जीवन बोझिल हो जाएगा ।जीवन मे सभी व्यक्ति संघर्ष करते हैं, किंतु कुछ उसमे सफल तथा कुछ असफल हों जाते हैं।मुख्यता देखा जाए तो ईस्वर हमे जीने का कुछ न कुछ सहारा अवश्य देता है यदि हम संघर्ष करते हैं तो ।किंतु हमे यदि कुछ अधिक प्राप्त करना हो ,तो विनम्रतापूर्वक अपना कार्य करते रहे और यदि अभिलासाये पूरी भी हो जाये तो इस विनम्रता रूपी आभूषण को सदैव धारण किये रहे। जिससे आपकी सफलता व लोकप्रियता बनी रहे ।हम अपने जीवन मे बहुत से महान व्यक्तियों के बारे में सुनते एवं समक्ष रूप से देखते भी हैं।,के किंतु यदि संयमपूर्वक ,धयनपूर्वक देखा जाए तो उनकी विनम्रता ही उन्हें महानता की ओर ले जाती है और वो समाज के सामने मिसाल प्रस्तुत करते हैं ।
Humility is like an ornament, which can be worn only by a high personality. Expecting this from a vulgar, vulgar, egoistic person is not only wrong but also painful. Life is full of many choices. If we have to overcome it successfully, we have to humbly accept every choice. If we are struggling in life, Frustrated and defeated, life will become burdensome. All the people struggle in life, but some succeed in it and some fail in it. If we mainly struggle, God gives us some support to live. If so, but if we want to get more, then keep doing our work humbly and if the desire is fulfilled, then always keep this humble jewelery. So that your success and popularity will remain. We also hear and see about many great people in our life. But if we are looked at diligently, it is their humility that leads them to greatness and that Let's set an example in front of society.
Comments
Post a Comment