परिपक्वता Maturity

 परिपक्वता हमें तब आती है, जब हम स्वयं से ज्यादा दूसरों की इच्छाओं को वरीयता देते हैं lहमारा मन सदैव अपनी इच्छाओं के ही वशीभूत होकर चंचल बनकर इधर-उधर अन्यत्र ही भटकता रहता है lकिंतु देखा जाए तो अपनी इच्छाओं पर संयम रखना भी परिपक्वता की ही निशानी हैl परिपक्व व्यक्ति बहुत ही सजग ,सजल, संयमित ,निश्चल ,नैतिक और उच्च आचरण वाला होता हैl उच्च गुणों को धारण करना भी परिपक्वता का ही अनुरूप हैl एक पूर्ण रूप से समझदार व्यक्ति ही परिपक्वता की कसौटी पर खरा उतरता हैl नियमित रूप से जो व्यक्ति अपने विचारों पर कार्य करता है ,उन्हें परिपक्वता की श्रेणी तक ले जाने का प्रयास करता है वही एक दिन अपने विचारों में परिपक्वता अनुभव कर पाता हैl और उसके विचार दुनिया के लिए प्रेरणा के स्रोत बन जाते हैंl प्रायः लोग कहते हैं कि परिपक्वता उम्र के साथ आती है, किंतु ऐसा नहीं है परिपक्वता सदैव अच्छी सोच के साथ कार्य करते रहने से जीवन के कुछ अच्छे तथा कुछ कटु अनुभव आदि से आती हैl


Maturity comes to us when we give preference to the desires of others more than ourselves. Our mind always wanders from here to there, becoming fickle, subjected to its own desires.  It is a sign that a mature person is very alert, attentive, restrained, immaculate, moral and high conduct. Holding high qualities is also the same as maturity. Only a fully sensible person meets the test of maturity. Regularly A person  who works on his thoughts, tries to take them to the category of maturity, he is able to experience maturity in his thoughts and one day  his thoughts become a source of inspiration for the world. Often people say that maturity comes with age but it is not like that .maturity always comes from some good life and some bitter life experiences etc., by working with good thinking.

Comments

Popular posts from this blog

संकल्प Oath

कर्म Karma

शून्यता Void

लक्ष्य Target

निर्बलता Weakness

विलासिता Luxury

निरंतरता Continuation