कुंठा Frustration
कुंठा एक मानसिक विकार है ,जो अंदर ही अंदर किसी को भी खोखला कर सकता हैl क्योंकि यह एक ऐसी भावना है, जिसमें व्यक्ति हरदम परेशान रहता हैl कुंठित व्यक्ति का जीवन बहुत ही नीरस होता है lवह अपने आसपास होने वाली गतिविधियों से अनभिज्ञ, कभी खुश नहीं हो पाता तथा वह छोटी या बड़ी खुशियों को भी महसूस नहीं कर पाता lअतः हमें कुंठा पर हर हाल में विजय प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिएl क्योंकि अगर एक बार यह भावना हमारे मन मस्तिष्क पर हावी हो जाती है, तो इससे उबरने में हमें बहुत समय लगता है lया कभी-कभी हम जीवन भर इसी अग्नि में तपते रहते हैंl इससे बाहर आने का सबसे अच्छा उपाय है ,कि हम अपना समय ज्यादा से ज्यादा उच्च विचारों वाले व्यक्ति या पुस्तकों या अन्य स्रोतों के साथ बिताएl क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे हमें इस से बाहर आने में सहायता मिलती हैl
Frustration is a mental disorder that can make anyone hollow inside, because it is a feeling in which the person is always disturbed. The life of a frustrated person is very dull. He is ignorant of the activities around him,never be happy. He cannot be able to feel happiness either small or big. So we should keep trying to overcome frustration in every situation. Because once this feeling dominates our mind, then in recovering from it we need It takes a lot of time, or sometimes we are meditating in this fire throughout our life. The best way to come out of it is to spend our time with as many high-minded individuals or books or other sources as it gives positive energy. That helps us come out of it.
Comments
Post a Comment