वाक्पटुता Eloquence
वाकपटु व्यक्ति बहुत व्यवहारी माना जाता है lप्रायः वाकपटु व्यक्तियों का एक बड़ा सामाजिक दायरा होता है lयह दायरा तब और बड़ा हो जाता है ,जब हम दूसरों के हित की बात करते हैंl वाकपटु व्यक्ति का अपनी बात रखने का अलग ही तरीका होता है lजिस व्यक्ति में यह तरीका होता है, तथा वह समाज या अपने आसपास के लोगों के हित की बात करता है ,तो समाज में उसे सम्मान तथा उसकी बात को वरीयता दी जाती हैl यही एक सबसे उपयुक्त तरीका होता है लोगों से जुड़ने का lअच्छा वक्ता बनने के लिए हमें अपने शब्दों पर नियंत्रण ,संतुलन ,संभावित लाभ जिसमें समाज का मानसिक, सामाजिक आदि लाभ शामिल हो होने चाहिए और इसमें से सबसे उपयुक्त तरीका तो कम शब्दों में अपनी बात को प्रभावी ढंग से करने में हैl यदि देखा जाए तो वाक्पटुता भी एक सफलता की कुंजी हैl प्रायः लोग वही सुनना चाहते हैं, जो उनके हित में हो अतः हमें स्थिति का सही निरीक्षण करके उनके हितों को ध्यान में रखते हुए बात करनी चाहिएl
A person with eloquence is considered very practical. Often eloquent people have a large social circle. This scope becomes bigger when we talk about the interest of others. A person with a voice is a different way of speaking. This is the way, and he talks about the interest of society or the people around him, then he is given respect and preference in society. This is the most appropriate way to connect with people. To be a good speaker, we have to Control, balance, potential gain in your words which should include mental, social etc. benefits of the society and the most appropriate way out of this is to do your thing effectively in less words. If seen then eloquence is also the key to success. It is often that people want to listen to what is in their interest, so we should observe the situation properly and talk keeping in mind their interests.
Comments
Post a Comment