व्याकुलता Distraction
व्याकुलता अनेक प्रकार की होती है, किसी को ज्ञान की व्याकुलता ,किसी को प्रेम की व्याकुलता आदि- आदि प्रकार से किसी ना किसी को कोई ना कोई वस्तु पाने की व्याकुलता होती रहती है lजिस प्रकार मृग को कस्तूरी की व्याकुलता होती हैlइसी व्याकुलता में व्यक्ति नित्य प्रतिदिन प्रयासरत लगा रहता है, जिससे वह अपनी व्याकुलता को शांत कर सके lअसल में व्याकुलता मोह का ही एक रूप है ,जिसे हम मायाजाल भी कह सकते हैंl व्याकुलता में हमारा मन कभी कभार इतना उलझ जाता है, कि हमारी रातों की नींद भी गायब हो जाती है lयह एक तृष्णा है, जिसमें मनुष्य भटकता रहता हैl व्याकुलता में हमारा मन भी अशांत हो जाता है, किंतु इस व्याकुलता रूपी तृष्णा से निकलने का उपाय शिव शांति की किरणों से स्वयं को सुसज्जित करने में ही है lहम अपना मन जितना शांत रखेंगे, उतनी ही दूरी इस तृष्णा से बनती जायेगी l
There are many types of distraction, one is the distraction of knowledge, one is the distraction of love, etc., in the form of distraction of some kind of musk, the person always has the distraction like musk. It is trying every day, so that it can calm its distraction. In fact, distraction is a form of attachment, which we can also call illusion. In distraction, our mind is sometimes so entangled, that even our sleepless nights disappear. It is a craving, in which man keeps wandering. Our mind also becomes disturbed in distraction, but the solution to get out of this distress like craving is to equip Shiva with the rays of peace. We will keep our mind as calm as possible, The same distance will be created with this desire.
Comments
Post a Comment