एकाग्रता Concentration
एकाग्र मनुष्य संयमित गुणों वाला होता है lऐसा व्यक्ति ही सदैव प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त करता हैl क्योंकि यदि हम किसी कार्य को एकाग्र चित्त होकर करते हैं ,तो हमारा पूरा ध्यान उसी में लग जाता है lऔर यदि कोई कार्य ध्यान पूर्वक किया जाता है ,तो धीरे-धीरे उसमें प्रांगणता आती है lतथा वह व्यक्ति उस कार्य में निपुण हो जाता है lजिससे उसके सफलता के मार्ग खुलकर धीरे-धीरे प्रशस्त हो जाते हैं lकिसी भी कार्य को यदि एकाग्र चित्त होकर ना किया जाए तो उसमें सफलता मिलना लगभग असंभव ही रहता है lक्योंकि यदि हम एकाग्र चित्त हो जाते हैं, तो हमारे मन मस्तिष्क की सारी ऊर्जा समेकित होकर उसी कार्य में लग जाती है lजो एक प्रकाश उत्पन्न करती है एकाग्रता तथा निपुणता का प्रकाशl यह प्रकाश सिर्फ हमारे तक सीमित नहीं रहता ,बल्कि हमारे आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है lअतः हमें प्रयास करके इस प्रकाश को खुद में संचारित कर आसपास तक विस्तार करके सबको प्रकाशमान तथा ऊर्जावान करने का प्रयास करना चाहिए lहमारी सफलता इसी में है कि ,हम कितने लोगों को प्रभावित करते हैं अपने एकाग्र मस्तिष्क तथा अपने उच्च गुणों से l
A concentrated man is a restrained person. Only such a person always achieves success in every task. Because if we do a focused work with a focused mind, then all our attention is focused on it. And if a work is done carefully, then Gradually, he becomes impotent, and that person becomes adept at that task, by which his path of success is gradually opened and paved slowly. It is almost impossible to get success in any work if it is not done with a focused mind. l Because if we become focused, then all the energy of our mind and brain gets integrated into the same work, which produces a light. Light of concentration and dexterity. This light is not limited only to us, but to the people around us. It also affects. So we should try to transmit this light in ourselves and try to make everyone bright and energetic by expanding to the surroundings. Our success lies in how many people we influence with our concentrated brain and our higher qualities.
Comments
Post a Comment