Posts

Showing posts from October, 2020

रूपांतरण The conversion

Image
रूपांतरण मानव जाति का स्वभाव होता है ,वह नित नए नए रूपांतरण करता ही रहता है।अपनी सुविधा के अनुसार रूपांतरण करना उपयुक्त है, किंतु रूपांतरण से वस्तु या व्यक्ति की असलियत छिन जाती है।भले ही रूपांतरण हमारी सुविधा को बढ़ाता है।किंतु असलियत की अपनी छाप होती है ।प्रायः ऐसा देखने को मिलता है ,कि रूपांतरण हमारी सुविधा को बढ़ाता है किंतु कभी कभी यह असुविधा का कारण भी बनता है। अतः रूपांतरण वही तक उपयुक्त है जहाँ तक यह हमारी परेशानी का कारण न बने। Conversion is the nature of mankind, it keeps on doing new innovations every time. It is appropriate to do the conversion according to our convenience, but the conversion snatches away the reality of the object or person. The conversion itself enhances our convenience.  It has its own mark. It is often seen that conversion enhances our convenience but sometimes it causes inconvenience.  Therefore, conversion is suitable as long as it does not cause our trouble.

स्वायत्तता Autonomy

Image
  स्वायत्तता यदि अपने ऊपर हो तो बहुत ही सुखद अनुभव कराती है। यदि हमारा नियंत्रण अपने व्यवहार तथा अपने विचारों पर ,अपने मन- मस्तिष्क पर, अपने शरीर पर है तो हम कभी भी किसी संकट में फंसने के बजाय उससे निश्चित रूप से उभर सकते हैं ।यदि हम स्वायत्तता अपने ऊपर रखने के बजाय दूसरों पर करने की कोशिश करते हैं ,तो यह बहुत घातक सिद्ध हो सकती है क्योकि तब हम दूसरों पर अपना नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास करते हैं ।जिससे कभी कभार हम अन्य लोगो के प्रिय तथा कभी अप्रिय भी हो जाते हैं। स्वयं के ऊपर स्वायत्तता हमें आत्मचिंतन कराकर आत्मबोध कराती है।जिससे हम स्वयं को भली भांति जानकर नेक पथ पर आगे बढ़ते हैं। If autonomy is on oneself, it makes for a very pleasant experience.  If our control on our behavior and our thoughts, on our mind and brain, on our body, then we can definitely emerge from it instead of getting caught in any crisis.  If we try to control others, it can prove to be very fatal because then we try to establish our control over others.because Sometimes we become dear to other pe...

निरंकुशता Absolutism

Image
 निरंकुशता एक ऐसा शब्द हैं, जिसका यदि गहराई से अर्थ समझा जाये तो यही प्रतिउत्तर आता है कि निरंकुशता करना या होना ठीक नही है कभी कभार हम अपने आस पास या सरकार को एवं व्यक्तिओ को निरंकुश होते हुए देखते हैं किंतु निरंकुशता का हर हाल में प्रतिकूल प्रभाव ही पड़ता है चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो ।निरंकुश व्यक्ति आवारा जानवर की भांति होता है अतः सभी पर शासन होना आवश्यक है निरंकुश व्यक्ति सदैव अपने अनुसार ही कार्य करने का इच्छुक रहता वह यह समझ भी नही पाता कि भला या बुरा क्या है अतः कही न कही कुछ बंदिशे या पावंदिया हमारे लिए हितकर होती है। Absolutism is a word that, if it is understood in a deeper sense, then the answer comes that it is not right to be autocratic, and sometimes we see the government and individuals around us as being autocratic, but in every case, unfettered  No matter what the area is. The autocratic person is like a stray animal, so it is necessary to rule all, the autocratic person is always willing to work on his own, he does not even understand what is good or ...

श्रेष्ठता Superiority

Image
हमारी श्रेष्ठता हमारे आदर्श गुणों को दूसरों के  समक्ष पूरी इमानदारी के साथ प्रस्तुत करने में है। यदि हमारा व्यक्तित्व श्रेष्ठ है, तो वह दूसरों को हमारी ओर आकर्षित करता  है ।श्रेष्ठ व्यक्तित्व के उदाहरण स्वरूप हम प्रभु श्री राम को ले सकते हैं। उनका जीवन हमारे लिये बहुत प्रेरणा दायीं है। उनके जीवन से हमे बहुत अच्छी सीख मिलती है। उन्होंने अपने जीवन मे बहुत से आदर्श स्थापित किये हैं ।तथा  उन्होंने जीवन की हर कसौटी को बहुत धैर्य पूर्वक पूरा किया तथा अपना सर्वस्व प्रजा की भलाई के लिए न्यौछावर कर दिया।प्रभु श्री राम के इस श्रेष्ठ व्यक्तित्व का गुणगान प्रत्येक व्यक्ति आज भी करता है ,सभी के लिए आदर्श स्थापित करना ही श्रेष्ठता है। Our superiority lies in presenting our ideal qualities with full honesty to others.  If our personality is superior, then it attracts others towards us. As an example of the best person we can take Lord Shri Ram.  His life has given us a lot of inspiration.  We get a very good learning from his life.  He has set many ideals in his life...

अस्मिता Asmita

Image
 हमारी अस्मिता तब भंग हो जाती हैं ,जब हमे ना चाहते हुए भी कोई कार्य करना पड़ता हैं ।और यह बहुत ही पीड़ादायक भी होता हैं।किंतु समय कभी कभी ऐसा भी आता हैं, कि हमे अपनी मर्जी के बगैर ही कार्य करना पड़ता है।अपनी अस्मिता बनाये रखने के लिए हमे सदैव शालीनता से अपना कार्य करना चाहिए।हमारी अस्मिता में तब और इजाफा हो जाता है ,जब कोई कार्यं हम सच्चे मन से तथा निस्वार्थ भाव से करते हैं तथा सबसे अच्छा व्यवहार करते है।जब हम दूसरों के साथ अच्छा व्यबहार करते है तो लोग उस पर ध्यान देते हैं तथा उस व्यक्ति को सम्मान भी देते हैं । Our identities get dissolved when we have to do something we don't want to do. And it is also very painful. But sometimes there are times that we have to work without our will.  To maintain our identity, we should always do our work with decency. Our pride increases when we do something with a sincere mind and selfless spirit and behave best. When we treat others  If you behave well, people pay attention to it and also give respect to that person.