नृत्य dance

नृत्य एक कला है ,जिससे सोये हुए व्यक्ति को जगाया जा सकता है ।और जागे हुए व्यक्ति को सुलाया जा सकता है ।इसके संदर्भ में यदि और चर्चा करे तो हम पाएंगे कि, जब ऋषि -मुनि तपस्या करते थे ,तो इंद्र देव अपनी सत्ता छिन जाने के डर से अप्सराओं को भेजते थे उन्हें मोहित कर उनकी तपस्या भंग करने के लिए ।और वही दूसरी ओर नृत्य से शरीर को चुस्ती ,फुर्ती ,ऊर्जा आदि मिलती है। तथा बड़े बड़े समारोहों में नृत्य प्रदर्शन से नई ऊर्जा का संचार किया जाता है। अतः दोनों ही वाक्य यही पर स्पष्ट हो जाते हैं।अतः हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। Dance is an art, by which a sleeping person can be awakened. And the awake person can be put to sleep. If we discuss more in this context, we will find that, when the sages and sages used to do penance, Indra Dev his existence Fearing to be snatched away, Apsaras were sent to fascinate them and disturb their penance. And on the other hand dance gives agility, agility, energy etc. to the body. And in big festivals, new energy is infused with dance perfor...