Posts

Showing posts from April, 2021

जलवायु Climate

Image
जिस प्रकार अलग अलग स्थानों पर अलग अलग जलवायु पायी जाती हैं ।उसी प्रकार प्रत्येक स्थान पर अलग अलग स्वभाव के लोग भी पाए जाते है। जिस प्रकार जलवायु परिवर्तशील हैं ।उसी प्रकार हम मनुष्यों का स्वभाव भी होता है ,जोकि एक निश्चित समय पर परिवर्तित हो जाता है।यदि ध्यानपूर्वक सोचा जाए ,तो यह सब समय का फेर होता है जोकि प्रत्येक परिवर्तन का कारण है।जलवायु परिवर्तन से हमारे देश मे बहुत कारक प्रभावित होते हैं। जिसमे कृषि का  क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं ।बहुत सी फसले जलवायु परिवर्तन पर ही निर्भर करती है। हमारे देश मे जलवायु के अनुसार त्यौहारो का भी चलन है। अतः जलवायु परिवर्तन के हमारे देश मे अनेको लाभ है ।उसी प्रकार अवस्था के अनुसार मानव स्वभाव में परिवर्तन स्वाभाविक है ।और इस परिवर्तन के भी जलवायु परिवर्तन की तरह अनेको लाभ है ।इस भूमंडल पर प्रत्येक वस्तु आदि के अपने -अपने हानि लाभ है। किंतु यदि लाभ पर हम अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, तो उसे स्वीकारने में अधिक परेशानी नहीं होती।अतः जलवायु परिवर्तन की तुलना मानव स्वभाव से सफलता पूर्वक की जा सकती हैं। Just as different climates are found...